नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कैंप का आयोजन। सैकड़ों महिलाएं लीं भाग।
(रिपोर्ट - धर्मेन्द्र कुमार सिंह/मधुपुर/सोनभद्र)
सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा मधुपुर में स्थित सामूदायिक भवन पर अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के नेतृत्व में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कैंप का आयोजन किया गया।
इस कैंप में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया और नशा मुक्ति की शपथ लीं। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य मधुपुर ऊषा देवी व प्रतिनिधि अजीत कुमार जी तथा डॉ विश्वेश्वर चौहान जी के द्वारा किया गया। इस दौरान अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट व एक पहेल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान को सफल बनाया गया।
इस दौरान अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुध्न सिंह मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह, राष्ट्रीय सचिव राजकमल सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, मंडल उपाध्यक्ष लवकुश मौर्य, जिला सलाहकार रविन्द्र कुमार मौर्य, राजेश कुमार मौर्य, चन्द्रजीत, सूरज, जिला पंचायत सदस्य मधुपुर ऊषा देवी व प्रतिनिधि अजीत कुमार जी, डॉ अंकिता तिवारी, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार जयनाथ मौर्य जी, राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार शिवदास वर्मा जी, पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार सिंह, पत्रकार राकेश भारती जी, पत्रकार बृजेश कुमार सिंह, श्री चन्द्रगुप्त मौर्य इन्टरमीडिएट कालेज के पूर्व महामंत्री विजय मौर्य जी, वरिष्ठ समाजसेवी मणिकर्णिका देवी जी, स्वयं सहायता समूह के मधुपुर सीएलएफ की अध्यक्ष मीना देवी, समूह सखी ममता मौर्या, समूह सखी सोनी सिंह, गायक सरोज जी, राजेश प्रजापति जी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान उपस्थित लोगों को नशा से होने वाले नुकसान पर विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही नशा मुक्ति को लेकर बहुत से तरीकों पर चर्चा की गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों में वरिष्ठ पत्रकार जयनाथ मौर्य जी के द्वारा बिस्कुट बांटा गया। कार्यक्रम के समापन पर लोगों को नशा मुक्ति को लेकर शपथ दिलाई गई।
0 टिप्पणियाँ